Sai Baba Bhajan

शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली

Audio Mp3


ज़माने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है
तेरे दरबार में बिगड़ी हुई तकदीर बनती है

तारीफ़ तेरी निकली है दिल से आई है लब पे बन के कवाली,
शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली 2x
लब पे दुआए, आँखों में आंसू, दिल में उमीदें, पर झोली खाली
शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली
दर पे सवाली 2x
शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली

ओ मेरे साईं देवा, तेरे सब नाम लेवा 2x
जुदा इंसान सारे, सभी तुझ को प्यारे
सुने फ़रिआद सब की, तुझे है याद सब की
बड़ा है कोई छोटा, नहीं मायूस लौटा
अमीरों का सहारा, गरीबो का गुजारा
तेरी रहमत का किस्सा बयान बावरा करे क्या
दो दिन की दुनिया, दुनिया है गुलशन, सब फूल कांटे, तू सब का माली ॥
शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली

खुदा की शान तुझ में, दिखे भगवान् तुझ में 2x
तुझे सब मानते हैं, तेरा घर जानते हैं
चले आते हैं दौड़े, जो खुश किस्मत हैं थोड़े
यह हर राही की मंजिल, यह हर कश्ती का साहिल
जिसे सब ने निकाला, उसे तुने संभाला 2x
तू बिछड़ो को मिलाये, बुझे दीपक जलाए 2x
यह गम की राते, राते यह काली, इनको बनादे बाबा ईद और दीवाली
शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआए, आँखों में आंसू, दिल में उमीदें, पर झोली खाली
शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली 7x

तेरे द्वार खड़ा भगवान,

Audio Mp3


तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x

तेरा होगा बड़ा एहसान,
के युग युग तेरी रहेगी शान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x

डोल उठी है सारी धरती देख रे,
डोला गगन है सारा ,
डोल उठी है सारी धरती देख रे,
डोला गगन है सारा ,
भीख मांगने आया तेरे घर,
जगत का पालनहारा रे ,
जगत का पालनहारा
मैं आज तेरा मेहमान
कर के रे मुझ से जरा पहचान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरा होगा बड़ा एहसान,
के युग युग तेरी रहेगी शान,
भक्त भर दे रे झोली
ओ भक्त भर दे रे झोली

आज लुटा दे रे सर्वस अपना,
मान ले रे कहना मेरा
आज लुटा दे रे सर्वस अपना,
मान ले रे कहना मेरा
मिट जायेगा पल में तेरा,
जनम जनम का फेरा रे ,
जनम जनम का फेरा
तू छोड़ सकल अभिमान,
अमर कर ले रे तू अपना दान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरा होगा बड़ा एहसान,
के युग युग तेरी रहेगी शान,
भक्त भर दे रे झोली 2x
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 4x

श्री साई देवा करू तेरी सेवा

Audio Mp3

श्री साई देवा करू तेरी सेवा 2x
हर पल जपु मैं वसनाम तेरा
श्री साई देवा करू तेरी सेवा 2x
हर पल जपु मैं वसनाम तेरा
श्री साई देवा करू तेरी सेवा
हर पल जपु मैं वसनाम तेरा 2x

श्रद्दा सबुरी से तुम को बुलाया
छटे से जीवन से तुम को ही पाया
श्रद्दा सबुरी से तुम को बुलाया
छटे से जीवन से तुम को ही पाया
तेरी ही पूजा है तेरी ही भक्ति
हर सुख दे साई दुःख से भी मुक्ति
श्री साई देवा
हाँ श्री साई देवा करू तेरी सेवा 2x
हर पल जपु मैं वसनाम तेरा 2x

भरोसा है मुझ्को शरण में हु आया
साईनाथ का हाँथ है मुझपे साया
भरोसा है मुझ्को शरण में हु आया
साईनाथ का हाँथ है मुझपे साया
समाधी पे साईं के शीश झुकाया
जन्मो के पापो से मुक्ति है पाया ,मुक्ति है पाया
श्री साई देवा
बाबा श्री साई देवा करू तेरी सेवा 2x
हर पल जपु मैं वसनाम तेरा 2x
जीवन में मेरे है फैला उजाला
बन के रहु धूल शिरडी में बाबा
जीवन में मेरे है फैला उजाला
बन के रहु धूल शिरडी में बाबा
आदित्य के जैसा रोशन जगत में
ये भावना मन की सच हो ये सपना , सच हो ये सपना

श्री साई देवा
हाँ श्री साई देवा करू तेरी सेवा 2x
हर पल जपु मैं वसनाम तेरा 2x
श्री साई देवा करू तेरी सेवा 3x
हर पल जपु मैं वसनाम तेरा 3x

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे

Audio Mp3


मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…..2
राम आएंगे आएंगे राम आएंगे……..2
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…..2

1 ) राम आएंगे तो अँगना सजाऊँगी,
दीप जला के दीवाली मैं मनाऊँगी,
मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे राम आएंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…..2

2 ) राम झूलेंगे तो पलना झुलाऊँगी,
मीठे मीठे मैं भजन सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएंगे राम आएंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…..2

3 ) मैं तो रुच रुच भोग लगाऊँगी,
मीठे मीठे बैर राम को खिलाऊँगी,
प्यारी प्यारी सीता प्यारे राम संग आएंगे राम आएंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…..2

4 ) मेरा जन्म सफल हो जाएगा,
तन झूमेगा और मन गीत गाएगा,
मुझे मुक्ति का रास्ता दिखलाएंगे राम आएंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…..2

5 ) श्याम सुंदर की दीवानी हो जाऊँगी,
मैं नाचूँगी और राम को नचाऊँगी ,
आए काले काले बादल छट जाएंगे राम आएंगे,
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…..2।

पग पग ते गुरु जी मेरा मान रखना

Audio Mp3


पग पग ते गुरु जी मेरा मान रखना,
वांग माँ पेया दे सदा मेरा ध्यान रखना,

कदे भी न मुख तुसा साढ़े वलो फेरना,
बन के हमेशा रहना बचैया दी प्रेणा,
हथ सिर सदा होक मेहरबान रखना,
वांग माँ पेया दे सदा मेरा ध्यान रखना,

शुक्र मनावा तेरा लख लख वारि मैं ,
तनु तक भूल जावा दुनिया ही सॉरी मैं,
मैनु अपना बना के दया वान रखना,
वांग माँ पेया दे सदा मेरा ध्यान रखना,

लेखा विच कदे भी न लिखियो जुड़ाइयाँ,
भूल के भी मैनु कदे भूलियो न साइयाँ,
साढ़े वल सदा अपना रूझान रखना,
वांग माँ पेया दे सदा मेरा ध्यान रखना,

विच तूफ़ाना मैनु साहिल दी लोड नहीं,
तेरे हुन्दियां वे दाता पेनी कोई थोड़ नहीं,
साया रेहमता दा मेरे उते तान रखना ,
वांग माँ पेया दे सदा मेरा ध्यान रखना,

Scroll to Top