Sai Baba Bhajan

शिर्डी के साईं भगत के रखवाले

Audio MP3

 

शिर्डी के साईं भगत के रखवाले x 2
भक्तों की बिगड़ी संवारने वाले x 2

शिर्डी के साईं भगत के रखवाले

द्वार पे बाबा के जो भी आया,
मुंह मांगा वर उसने ही पाया,
सबके संकट को हैं हरनेवाले,

शिर्डी के साईं भगत के रखवाले

जीवन के नए नए रास्ते दिखाए,
दुखियों को ये शरण में लगाए,
सबका साथ निभाते मेरे शिर्डीवाले,

शिर्डी के साईं भगत के रखवाले

अपनी कृपा तुमने सदा बरसाई,
“लाडली” की बारी बाबा देर क्यूं लगाई,
मेरे साईं मुझको शरण में लगाले,

शिर्डी के साईं भगत के रखवाले x 2

साई रहना साथ मेरे

Audio Mp3


तेरी शरण जो आए, सोये भाग्य जगाए,
तेरी कृपा की धारा से , मन शीतल हो जाये,
तेरी शरण जो आए, सोये भाग्य जगाए,
तेरी कृपा की धारा से , मन शीतल हो जाये,
करूँ निरंतर तेरे ही ध्यान, 2x
साई रहना साथ मेरे 4x

श्रद्धा के पथ पर चलना तुमने सिखाया,
सैयाम से पथ भ्रष्ट होने से हमको बचाया,
श्रद्धा के पथ पर चलना तुमने सिखाया,
सैयाम से पथ भ्रष्ट होने से हमको बचाया,,
श्रद्धा सबुरी से जीवन निर्मल किया,
तेरी भक्ति की डोर से बंधे,
साई रहना साथ मेरे, 8x

मेरा दामन था खाली, भरा साई ने

Audio Mp3


मेरा दामन था खाली, भरा साई ने 2x
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने 3x

मेरी रुसवाई उनको गवारा नहीं 2x
हर गम से बचाया मेरे साई ने 2x
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने 3x

वो ज़माना ये दुश्मन सारा मेरा 2x
साथ मेरा दिया है मेरे साई ने 2x
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने 3x

आये तूफान लाख मुझे डर नहीं 2x
अपने हाथों से रोका मेरे साई ने 2x
बिन मांगे दिया है मेरे साई ने 5x

जय साई जी बोलो सब जय साई जी बोलो

Audio Mp3


जय साई जी बोलो सब जय साई जी बोलो, 2x
आउंदे जांदे बोलो सब जय साई जी बोलो, 2x
मिलके सारे बोलो सब जय साई जी बोलो
जय साई जी बोलो सब जय साई जी बोलो

जरा ज़ोर से बोलो, जय साई जी,
जरा प्यार से बोलो, जय साई जी,
जरा ऊंची बोलो, जय साई जी,
साई झोलिया भरदो, जय साई जी,
साई मेहरा कर दो, जय साई जी,
मेरी सब भगता नू, जय साई जी,
मेरी सब संगता नू, जय साई जी,
मेरी जय साई जी, जय साई जी, 2x
जय साई जी बोलो सब जय साई जी बोलो 2x

झंडीया ते लिखया, जय साई जी,
रुमाला ते लिखया, जय साई जी,
गड्डिया ते लिखया, जय साई जी,
मंदिरा ते लिखया, जय साई जी,
प्रेम से बोलो, जय साई जी,
श्रद्धा नाल बोलो, जय साई जी,
जय साई जी, जय साई जी, 4x
मेरी जय साई जी, जय साई जी,
जय साई जी बोलो सब जय साई जी बोलो 2x

मेरे साई का द्वारा, जय साई जी,
लगे जान तो प्यारा, जय साई जी,
मिटे संकट सारा, जय साई जी,
मिले सब नू सहारा, जय साई जी,
करे पार उतारा, जय साई जी,
गन गए जग सारा , जय साई जी,
मेरी जय साई जी, जय साई जी 4x
जय साई जी बोलो सब जय साई जी बोलो 3x

ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है

Audio Mp3


ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है 2x
मुझे रोज बुलाती है तेरा दर्श कराती है, 2x
ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ बाबा तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है

जब शिरडी आता हु इस का हो जाता हु 3x
जब घर को जाता हु 2x सपनो में आती है
ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ बाबा तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है

जब चावड़ी आता हु तुम्हे भजन सुनाता हु, 3x
तुम्हे भजन सुनाने से 2x मुझे शक्ति आती है
ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ बाबा तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है

तेरी द्वारिका माई भी कितनी मन भावन है 3x
याहा जलती हुई धुनि 2x सारे कष्ट मिटा ती है,
ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ बाबा तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है

तेरे समाधि मंदिर का अब क्या मैं भखान करू 3x
तेरी बोली मूरत तो 2x ममता बरसाती है
ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ बाबा तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ देवा तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है
ओ बाबा तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है

आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की

Audio Mp3


आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की 4x

जाके कृपा विपुल सुख कारी दुःख शोक संकट भ्ररहारी
शिर्डी में अवतार रचाया चमत्कार से जगत हर्षाया
कितने भक्त शरण में आए वे सुख शांति निरंतर पाए
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की 2x

भाव धरे जो मन मैं जैसा पावत अनुभव वोहो वैसा
गुरु को उदी लगावे तन को समाधान लाभत उस मन को
साईं नाम सदा जो गावे सुखल जग में साश्वत पावे
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की 2x
गुरुवार सर करे पूजा सेवा उस पर कृपा करत गुरु देवा
राम कृष्ण हनुमान रूप में जानत जो श्रद्धा मन में
विविध धरम के सेवक आते दर्शनकर करत इचित फल पाते
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की 2x

साई बाबा की ,जय बोलो अंतर मन में आनंद घोलो 2x

साई दस आरती जो कोई गावे घर में बसी सुख़ मंगल पावे
आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की 3x

Scroll to Top