Sai Baba Bhajan

तेरी शिरडी भगत्तो के खातिर है काशी का बाबा है काशी का बा


साई बाबा 3x
तेरी शिरडी भगत्तो के खातिर है काशी का बाबा है काशी का बा
साई बाबा 3x
तेरी शिरडी भगत्तो के खातिर है काशी का बाबा है काशी का बा
साई बाबा 3x

तेरी चरण की सेवा से प्रभु 2x
पाई परम पद प्राणी
तेरे जप से मन निर्मिल हो 3x
मीठी होती बानी
तेरा कीर्तन है मुक्ति द्वार 2x
साई बाबा 3x

लोग और परलोक तुम्ही से 2x
तुम्ही हो परम धाम
ध्यान तुम्हारा करने से प्रभु 2x
मिट जाए मन के विकार
भाव सागर से करते हो पार
साई बाबा 3x

पाप नष्ट कर दे पापी को 2x
तुम पावन कर देते हो
तुम पारस हो लोहा छू के 2x
प्रभु सोना कर देते
तुम इश्वर के हो अवतार
साई बाबा 3x
तेरी शिरडी भगत्तो के खातिर है काशी का बाबा है काशी का बा
साई बाबा 3x
साई बाबा 3x

नमस्कार साई सला मैं खुदाया,

Audio Mp3


नमस्कार साई सला मैं खुदाया, 2x
भटकता हुआ मैं तेरे दर पे आया, 2x
नमस्कार साई सला मैं खुदाया, 2x

बहुत यु तो थे बेकसों के ठिकाने,
ना जाने याहा आ गया किस बहाने,
बहुत यु तो थे बेकसों के ठिकाने,
ना जाने याहा आ गया किस बहाने,
मिले जब तेरी रेहमतो के खजाने, 2x
मुझे साई धन के सिवा कुछ न भाया, 2x
भटकता हुआ मैं तेरे दर पे आया,
नमस्कार साई सला मैं खुदाया,

तेरी आरती ने बड़ी रौशनी दी,
तू ही तू है सब कुछ नई जिंगदी दी,
तेरी आरती ने बड़ी रौशनी दी,
तू ही तू है सब कुछ नई जिंगदी दी,
खुदी कुछ नहीं मुझ को ये अक्ल दे दी
मुझे हर घडी खुद से मिलना सिखाया, 2x
भटकता हुआ मैं तेरे दर पे आया,
नमस्कार साई सला मैं खुदाया,

दिया तूने सब कुछ कोई और क्या ले,
गिरा हु तेरे समाने अब उठा ले,
दिया तूने सब कुछ कोई और क्या ले,
गिरा हु तेरे समाने अब उठा ले,
तू चाहे तो इक बार फिर आजमा ले, 2x
कई बार तूने मुझे आजमाया, 2x
भटकता हुआ मैं तेरे दर पे आया,2x
नमस्कार साई सला मैं खुदाया 2x
भटकता हुआ मैं तेरे दर पे आया,2x
नमस्कार साई सला मैं खुदाया 3x

देव बहोत देखे मैंने ना देखा ऐसा देव,

Audio Mp3


देव बहोत देखे मैंने ना देखा ऐसा देव,
जो माँगा वो दे दिया वो है एक साई देव

साई हमारा सबसे है प्यारा सबसे सुन्दर सबसे न्यारा,
झूमो साई के दीवानो लगाओ साई का जयकारा, 2x
की साई बाबा लगे प्यारा, की साई बाबा लगे प्यारा……. 2x
झूमो साई के दीवानो लगाओ साई का जयकारा, 2x

हम सबका साई रखवाला बाबा अपना शिर्डीवाला,
बाबा अपना शिर्डीवाला, 4x
सबका पालनहारा ये बाबा साई राम हमारा…..
झूमो साई के दीवानो लगाओ साई का जयकारा, 2x

पूरी हुई हर मनोकामना हुआ जबसे तेरा सामना,
हुआ जबसे तेरा सामना, 4x
सूरज सा चमकाया मेरी किसमत का सितारा… 2x
झूमो साई के दीवानो लगाओ साई का जयकारा, 2x

चाँद सूरज सी छवि तुम्हारी पूजा करे है दुनिया सारी,
पूजा करे है दुनिया सारी, 4x
मैंने तुझे स्वीकारा तभी तो साई साई पुकारा……. 2x
झूमो साई के दीवानो लगाओ साई का जयकारा, 2x

सब छोड़ के जमाना आया हु तेरे द्वारे,

Audio Mp3


सब छोड़ के जमाना आया हु तेरे द्वारे,
नैया भवर में मेरी तू डुबो या लगा किनारे,
सब छोड़ कर दर पे आये है हम,
नैया भवर में मेरी तू डुबो या लगा किनारे,
सब छोड़ कर दर पे आये है हम,
नैया भवर में मेरी तू डुबो या लगा किनारे,
सब छोड़ कर दर पे आये है हम,

नदियाँ बड़ी है गहरी पतवार भी है टूटे,
संग साथ जो चले थे प्राहो में सारे छुटे
नदियाँ बड़ी है गहरी पतवार भी है टूटे,
संग साथ जो चले थे प्राहो में सारे छुटे
तुम इक अब भरोसा थामे चरण तुम्हारे,
नैया भवर में मेरी तू डुबो या लगा किनारे,
सब छोड़ कर दर पे आये है हम,

उम्मीद की ये ज्योति मेरे साईं भुज न जाए,
चोकठ पे तेरी आके बेठा हु सिर जुका के,
उम्मीद की ये ज्योति मेरे साईं भुज न जाए,
चोकठ पे तेरी आके बेठा हु सिर जुका के,
तेरी बंदगी में मैने दिन रात है गुजारे
नैया भवर में मेरी तू डुबो या लगा किनारे,
सब छोड़ कर दर पे आये है हम,

मेरी दिल की धडकने भी बस गीत तेरे गाये,
दर छोड़ के तुम्हारा तू बता कहा पे जाये,
मेरी दिल की धडकने भी बस गीत तेरे गाये,
दर छोड़ के तुम्हारा तू बता कहा पे जाये,
मेरी जिन्दगी है केवल अब तो तेरे सहारे,
नैया भवर में मेरी तू डुबो या लगा किनारे,
सब छोड़ कर दर पे आये है हम,

शिरडी से तू आजा, मेरे साई भाग्य विधाता,

Audio Mp3


शिरडी से तू आजा, मेरे साई भाग्य विधाता, 3x
बिगड़ी हुयी है जिसकी किस्मत, उसको तू ही बनाजा , 2x
आजा जल्दी आजा, मेरी किस्मत को बना जा 2x

मेरे हाथ की रेखा खाली, 2x
तू करदे किस्मत वाली, 2x
तू करदे एक इशारा, 2x
चमके किस्मत का तारा, 2x
बंद तालो को साई तू ही खोल दिखाता, 2x
बिगड़ी हुयी है जिसकी किस्मत, उसको तू ही बनाजा , 2x
आजा जल्दी आजा, मेरी किस्मत को बना जा…… 2x

मेरे साई है दिलवाले 2x
ये ही है मुझको संभाले, 2x
मेरे सांसों में बसते है, 2x
मुझे दूर नहीं रखते है, 2x
जन्नत के नज़ारे साई हर कोई तुझसे पाता, 2x
बिगड़ी हुयी है जिसकी किस्मत, उसको तू ही बनाजा , 2x
आजा जल्दी आजा, मेरी किस्मत को बना जा 2x
बिगड़ी हुयी है जिसकी किस्मत, उसको तू ही बनाजा , 3x

साई चरणों में अपने लगा लेना,

Audio Mp3


साई चरणों में अपने लगा लेना, 2x
मुझ पापी को अपना बना लेना. 2x
साई चरणों में अपने लगा लेना, 2x

तेरा शिरडी मेरा मदीना जो भी आये सीखे जीना, 3x
चरणों में अपने समा लेना, 2x
साई चरणों में अपने लगा लेना, 2x

मैं तो भटका था तूने बुलाया ,
साई ने मुझको राह दिखाया,
मैं तो भटका था तूने बुलाया ,
साई ने मुझको राह दिखाया,
मैं तो भटका था तूने बुलाया ,
साई ने मुझको राह दिखाया,
अपना ये प्यार सदा देना, 2x
साई चरणों में अपने लगा लेना 2x

साई नाम में जग है समाया,
साई के नीम की मीठी शाया,
साई नाम में जग है समाया,
साई के नीम की मीठी शाया,
साई नाम में जग है समाया,
साई के नीम की मीठी शाया,
दुःख सुख मुझको सीखा देना, 2x
साई चरणों में अपने लगा लेना, 2x
साई राम जय साई राम साई राम जय साई राम साई राम

Scroll to Top