Sai Baba Bhajan

साई नाम की लूट है प्राणी लूट सके तो लूट लो

Audio Mp3


साई नाम की लूट है प्राणी लूट सके तो लूट लो
पाछे फिर पछताएगा 2x
प्राण जाएंगे छूट 2x

जीवन पर काहे इतराये यह सांसे तो आनी जानी
काया जीवान है बस बेहता पानी
साई नाम का प्याला तू पीले जीवन कड़वा झूट
पाछे फिर पछताएगा 2x
प्राण जाएंगे छूट 2x
मोह माया यह मीठा
साडी काम तेरे न आएगी तेरे न आएगी
क्यों अपना समय गवाए समय गवाए साथ न जाएगी
साई नाम की माला तू साँस जा जाए
पाछे फिर पछताएगा 2x
प्राण जाएंगे छूट 2x

साई नाम की लूट है प्राणी लूट सके तो लूट लो

तेरा हाँथ जिसने पकड़ा


तेरा हाँथ जिसने पकड़ा
वो रहा न बेसहारा
तेरा हाँथ जिसने पकड़ा
वो रहा न बेसहारा
दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा

आनंद पा लिया है साई के दर पे आके 2x
अब क्या करेंगे फिर से दुनिया के पास जाके 2x
समझाया ज़िन्दगी ने बड़े काम का इशारा 2x
तेरा हाँथ जिसने पकड़ा

साई से जो मिला है कही और क्या मिलेगा 2x
यह ऐसा सिलसिला है भगवन से जा मिलेगा
लेजाए अब कही भि साई की प्रेमधारा
तेरा हाँथ जिसने पकड़ा

मेरे साई मेरे भगवन जरा मुझ दे रहम करना

Audio Mp3


मेरे साई मेरे भगवन जरा मुझ दे रहम करना 2x
जमाने ने किया है सितम जरा मुझपे करम करना
मेरे साई मेरे भगवन जरा मुझ दे रहम करना 2x
जमाने ने किया है सितम जरा मुझपे करम करना

नहीं इंसानियत दुनिया में साई अब तेरा भरोसा है 2x
दिखा दो रास्ता साई मुझे अब तेरा ही आसरा है साई तेरा ही आसरा है
मेरी रूठी दुनिया को 2x साई मरहम लगा देना
मेरे साई मेरे भगवन जरा मुझ दे रहम करना
जमाने ने किया है सितम जरा मुझपे करम करना

गमो का भोज साई जी मेरे से अब सहा न जाए 2x
उम्मीदों का किरण तुम ही तेरे बिन अब रहा न जा तेरे बिन अब रहा न जा
अँधेरे ही उजाले हो 2x मेरे दिल में तुम्ही रहना
मेरे साई मेरे भगवन जरा मुझ दे रहम करना
जमाने ने किया है सितम जरा मुझपे करम करना
मेरे साई मेरे भगवन जरा मुझ दे रहम करना
जमाने ने किया है सितम जरा मुझपे करम करना
मेरे साई मेरे भगवन जरा मुझ दे रहम करना 2x
जमाने ने किया है सितम जरा मुझपे करम करना 3x

तू ही मेरा माझी तू ही मेरा पतवार

Audio Mp3


तू ही मेरा माझी तू ही मेरा पतवार 2x
तू ही मेरी नैया तू ही मझदार ऐ 3x
तू हुई मेरा दर्द की दवा है
प्यारे मेरी हर साँस बाबा नाम तुम्हारे
तू हुई मेरा दर्द की दवा है
प्यारे मेरी हर साँस बाबा नाम तुम्हारे
तुझ बिन बाबा कौन है हमारा 2x
तू ही मेरी नैया तू ही मझदार ऐ 3x
बचपन से दुखो ने पैर है पसारे
देखे न इक पल भी सुख के नज़ारे
बचपन से दुखो ने पैर है पसारे
देखे न इक पल भी सुख के नज़ारे
चुप चाप बैठे क्यों होक किनारे 2x
तू ही मेरी नैया तू ही मझदार ऐ 3x
तेरा मेरा रिश्ता है सदियों पुराना
तेरे सहारे अब जीवन बिताना
तेरा मेरा रिश्ता है सदियों पुराना
तेरे सहारे अब जीवन बिताना
चेहल दीवाने का तू ही इक यार ए
तू ही मेरी नैया तू ही मझदार ऐ 3x
तू ही मेरा माझी तू ही मेरा पतवार 2x
तू ही मेरी नैया तू ही मझदार ऐ 3x

सोचो तो पत्थर है

Audio Mp3


सोचो तो पत्थर है
मानो तो तुम भगवान्
सोचो तो पत्थर है
मानो तो तुम भगवान्
सोचो तो पत्थर है
मानो तो तुम भगवान्
अपने अपने ढंग से कर लो तुम सबका सम्मान
करो रे राम इलाही ना दो इक दूज दुहाई 2x

हर ज़र रे में पाया नूर तेरा डूब जाओ रोशन साई नाम से
दाना पानी सभ तुझसे ही पाए लड़ते फिर क्यों मनुष्य तेरे नाम से
भीतर साई मान ले सब में साईं जान 2x
सोचो तो पत्थर है 2x
मानो तो तुम भगवान्
सोचो तो पत्थर है
मानो तो तुम भगवान्
अपने अपने ढंग से कर लो तुम सबका सम्मान
करो रे राम इलाही ना दो इक दूज दुहाई 2x

इक भाग के फूल सभी है साई
इन भागो का तू रखवाला साई
तेरे कर्म पे महके फूल सारे
माया मोह में महके फूल सारे
साई ज्ञान ही एक उजाला दूर करे अज्ञान 2x
सोचो तो पत्थर है 2x
मानो तो तुम भगवान्
सोचो तो पत्थर है
मानो तो तुम भगवान्
अपने अपने ढंग से कर लो तुम सबका सम्मान
करो रे राम इलाही ना दो इक दूज दुहाई 2x
बोलो राम बोलो श्याम अल्लाह साई मोला साई अल्लाह साई 2x
बोलो राम बोलो श्याम साई राम

भव से पार उतारो बाबा मुझको प्यार से निहारो बाबा

Audio Mp3


भव से पार उतारो बाबा मुझको प्यार से निहारो बाबा 2x
तेरी शरण में मई भी औ मुझको कभी उतारो बाबा
भव से पार उतारो बाबा मुझको प्यार से निहारो बाबा 2x

कात्या का तुमने कष्ट मिटाया फैजा तू ने क़र्ज़ चुकाया 2x
तुमने सभको है अपनाया मुझको भी स्वीकारो बाबा
भव से पार उतारो बाबा मुझको प्यार से निहारो बाबा 2x

मंदिर में कुरान पढ़ाई मज़्जिद में धूनी जगवाई 2x
सब की बिगड़ी बात बनाए मेरी
भव से पार उतारो बाबा मुझको प्यार से निहारो बाबा 2x

मूरख ये जो नादानी से तेल दिया नहीं मनमानी से 2x
रौशनी किये दिए पानी से मेरा घर उजियारो बाबा
भव से पार उतारो बाबा मुझको प्यार से निहारो बाबा 2x

Scroll to Top