Audio Mp3
क्या है नाम मेरा और क्या काम मेरा 2x
सारा जग कहे मुझे साई गुलाम तेरा
इतना सा काम बना दे
जग कहे मुझे साई का दीवाना 4x
साई जी तेरे दीवाने
दुनिया के नातो से हम को क्या लेना
बस अपने चरणों की शरण साई देना
मेरे सोए भाग जगा दे
जग कहे मुझे साई का दीवाना 4x
बिगड़े काम बनते सभी साई दर पे तेरे 2x
औ तेरे दर्शन लो कहा भाग ले
एक बार शिरडी बुला ले
जग कहे मुझे साई का दीवाना 4x
तेरे नाम की ऐसी मस्ती छड़ी है
मस्ती ये सारे काग के सुखो से खरी है 2x
साई नाम सदा हर्ष दिल में पा दे
जग कहे मुझे साई का दीवाना 6x
क्या है नाम मेरा और क्या काम मेरा 2x
सारा जग कहे मुझे साई गुलाम तेरा
इतना सा काम बना दे
जग कहे मुझे साई का दीवाना 11x