Audio Mp3
सोचो तो पत्थर है
मानो तो तुम भगवान्
सोचो तो पत्थर है
मानो तो तुम भगवान्
सोचो तो पत्थर है
मानो तो तुम भगवान्
अपने अपने ढंग से कर लो तुम सबका सम्मान
करो रे राम इलाही ना दो इक दूज दुहाई 2x
हर ज़र रे में पाया नूर तेरा डूब जाओ रोशन साई नाम से
दाना पानी सभ तुझसे ही पाए लड़ते फिर क्यों मनुष्य तेरे नाम से
भीतर साई मान ले सब में साईं जान 2x
सोचो तो पत्थर है 2x
मानो तो तुम भगवान्
सोचो तो पत्थर है
मानो तो तुम भगवान्
अपने अपने ढंग से कर लो तुम सबका सम्मान
करो रे राम इलाही ना दो इक दूज दुहाई 2x
इक भाग के फूल सभी है साई
इन भागो का तू रखवाला साई
तेरे कर्म पे महके फूल सारे
माया मोह में महके फूल सारे
साई ज्ञान ही एक उजाला दूर करे अज्ञान 2x
सोचो तो पत्थर है 2x
मानो तो तुम भगवान्
सोचो तो पत्थर है
मानो तो तुम भगवान्
अपने अपने ढंग से कर लो तुम सबका सम्मान
करो रे राम इलाही ना दो इक दूज दुहाई 2x
बोलो राम बोलो श्याम अल्लाह साई मोला साई अल्लाह साई 2x
बोलो राम बोलो श्याम साई राम