Audio Mp3
तेरी शरण जो आए, सोये भाग्य जगाए,
तेरी कृपा की धारा से , मन शीतल हो जाये,
तेरी शरण जो आए, सोये भाग्य जगाए,
तेरी कृपा की धारा से , मन शीतल हो जाये,
करूँ निरंतर तेरे ही ध्यान, 2x
साई रहना साथ मेरे 4x
श्रद्धा के पथ पर चलना तुमने सिखाया,
सैयाम से पथ भ्रष्ट होने से हमको बचाया,
श्रद्धा के पथ पर चलना तुमने सिखाया,
सैयाम से पथ भ्रष्ट होने से हमको बचाया,,
श्रद्धा सबुरी से जीवन निर्मल किया,
तेरी भक्ति की डोर से बंधे,
साई रहना साथ मेरे, 8x