Audio MP3
शिर्डी के साईं भगत के रखवाले x 2
भक्तों की बिगड़ी संवारने वाले x 2
शिर्डी के साईं भगत के रखवाले
द्वार पे बाबा के जो भी आया,
मुंह मांगा वर उसने ही पाया,
सबके संकट को हैं हरनेवाले,
शिर्डी के साईं भगत के रखवाले
जीवन के नए नए रास्ते दिखाए,
दुखियों को ये शरण में लगाए,
सबका साथ निभाते मेरे शिर्डीवाले,
शिर्डी के साईं भगत के रखवाले
अपनी कृपा तुमने सदा बरसाई,
“लाडली” की बारी बाबा देर क्यूं लगाई,
मेरे साईं मुझको शरण में लगाले,
शिर्डी के साईं भगत के रखवाले x 2