तेरे द्वार खड़ा भगवान,

Audio Mp3


तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x

तेरा होगा बड़ा एहसान,
के युग युग तेरी रहेगी शान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x

डोल उठी है सारी धरती देख रे,
डोला गगन है सारा ,
डोल उठी है सारी धरती देख रे,
डोला गगन है सारा ,
भीख मांगने आया तेरे घर,
जगत का पालनहारा रे ,
जगत का पालनहारा
मैं आज तेरा मेहमान
कर के रे मुझ से जरा पहचान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरा होगा बड़ा एहसान,
के युग युग तेरी रहेगी शान,
भक्त भर दे रे झोली
ओ भक्त भर दे रे झोली

आज लुटा दे रे सर्वस अपना,
मान ले रे कहना मेरा
आज लुटा दे रे सर्वस अपना,
मान ले रे कहना मेरा
मिट जायेगा पल में तेरा,
जनम जनम का फेरा रे ,
जनम जनम का फेरा
तू छोड़ सकल अभिमान,
अमर कर ले रे तू अपना दान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 2x
तेरा होगा बड़ा एहसान,
के युग युग तेरी रहेगी शान,
भक्त भर दे रे झोली 2x
तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली, 4x

Scroll to Top