तेरा हाँथ जिसने पकड़ा


तेरा हाँथ जिसने पकड़ा
वो रहा न बेसहारा
तेरा हाँथ जिसने पकड़ा
वो रहा न बेसहारा
दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा

आनंद पा लिया है साई के दर पे आके 2x
अब क्या करेंगे फिर से दुनिया के पास जाके 2x
समझाया ज़िन्दगी ने बड़े काम का इशारा 2x
तेरा हाँथ जिसने पकड़ा

साई से जो मिला है कही और क्या मिलेगा 2x
यह ऐसा सिलसिला है भगवन से जा मिलेगा
लेजाए अब कही भि साई की प्रेमधारा
तेरा हाँथ जिसने पकड़ा

Scroll to Top